भारतीय सेना की पूर्वी कमान का अलंकरण समारोह आज रांची स्थित वॉर मेमोरियल में आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। समारोह के दौरान वीर सैनिकों, विशिष्ट सैन्यकर्मियों और उत्कृष्ट इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले कल शाम शौर्य संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सैनिकों ने अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया।