नवम्बर 8, 2025 5:53 अपराह्न

printer

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान त्रि-सेवा अभ्यासों की श्रृंखला में ले रही है भाग

भारतीय सेना की दक्षिणी कमान त्रि-सेवा अभ्यासों की एक श्रृंखला में भाग ले रही है। इसका उद्देश्य त्रिशूल अभ्यास के तहत कार्रवाई में संयुक्तता, आत्मनिर्भरता और नवाचार के मंत्र को मूर्त रूप देते हुए भूमि-समुद्र-वायु समेकन करना है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अभ्यास त्रिशूल कई डोमेन में एकीकृत तैयारी को मजबूत करने के लिए मिशन-केंद्रित प्रमाणीकरण के साथ शुरू हुआ। मंत्रालय ने बताया कि सेना की दक्षिणी कमान वास्तविक परिस्थितियों में हथियारों के संयुक्‍त संचालन, गतिशीलता और संयुक्त फायर एकीकरण को प्रमाणित करने के लिए अभ्यास मरुज्वाला तथा अखंड प्रहार के माध्यम से थार रेगिस्तान में गहन एकीकृत युद्धाभ्यास कर रही हैं। प्रशिक्षण का समापन एक मेगा लड़ाकू अभ्यास से होगा, जो सटीक लक्ष्यीकरण और मल्‍टी-डोमेन समन्वय को प्रमाणित करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला