मई 22, 2024 8:01 अपराह्न

printer

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र आई 4 सी ने कहा है कि भारत को लक्ष्य करके किये जाने वाले साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है

 

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र आई 4 सी ने कहा है कि भारत को लक्ष्य करके किये जाने वाले साइबर अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है और यह दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र से शुरू हो रही हैं। नई दिल्ली में संवाददाता सम्‍मेलन में आई 4 सी के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि कंबोडिया, म्यांमार और लाओस जैसे देशों से इस तरह के साइबर अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निवेश और ट्रेडिंग घोटाले, डिजिटल गिरफ्तारी तथा डेटिंग मामलों से संबंधित साइबर अपराध की शिकायतें सामने आ रही हैं।

श्री कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व एशिया से होने वाली साइबर अपराध की घटनाओं को कम करने के लिए गृह मंत्रालय के विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय अंतर-मंत्रालयी समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, सरकार ने पिछले चार महीनों में तीन लाख से अधिक म्यूल खाते फ्रीज कर दिए हैं और लगभग 595 ऐप्स ब्लॉक कर दिए हैं। पांच लाख से अधिक सिम कार्ड को ब्‍लॉक कर दिए गए हैं। श्री कुमार ने कहा कि गृह मंत्रालय साइबर मामलों पर अंकुश लगाने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।