फ़रवरी 27, 2025 8:40 अपराह्न

printer

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दिल्ली विकास प्राधिकरण ने संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का किया आयोजन

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आज भारत-अंतर्राष्ट्रीय नृत्य तथा संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वसुधैव कुटुम्बकम नामक यह उत्सव सांस्कृतिक सद्भाव और कलात्मक उत्कृष्टता का एक शानदार प्रदर्शन है।

इस महोत्सव में रूस, मंगोलिया, रवांडा और भारत की कलात्मक अभिव्यक्तियों का आकर्षक मिश्रण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्‍ली विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष सुभाशीष पांडा, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की महानिदेशक के.नंदिनी सिंगला और रवांडा, रूस और मंगोलिया के राजदूतों सहित विशिष्ट अतिथि शामिल रहें। वहीं, इस पहल का उद्देश्य सांस्कृतिक सद्भाव और कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए एक मंच प्रदान करना है।