भारतीय सर्फिंग टीम ने इतिहास में पहली बार आगामी एशियाई खेल 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय सर्फ़रों ने पुरुषों और महिलाओं के लिए एक-एक कोटा के साथ एशियाड के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आवश्यक रैंकिंग अंक अर्जित किए। ये कोटा एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय सर्फर्स द्वारा अर्जित रैंकिंग अंकों के आधार पर अर्जित किए गए हैं।
सर्फिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अरुण वासु ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनना वाकई खुशी की बात है। उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि हमारे सर्फ़रों, कोचों और महासंघ की वर्षों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है।