मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 5, 2025 10:50 पूर्वाह्न

printer

भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में दिखी सुस्ती 

 
 
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर उच्च टैरिफ लगाने की नई धमकी के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सुस्ती देखी गई। सेंसेक्स 199 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 80,819 पर आ गया, जबकि निफ्टी 44 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24679 पर आ गया।
 
अमरीकी बाजारों में रातोंरात तेजी से उछाल आया, जिसमें डॉव जोन्स 1.34 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 1.95 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 1.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
 
एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ खुले। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 200 इंडेक्स 1.09 प्रतिशत चढ़ा। चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.52 प्रतिशत, जापान के निक्केई 225 में 0.63 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।