अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर उच्च टैरिफ लगाने की नई धमकी के बीच आज भारतीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सुस्ती देखी गई। सेंसेक्स 199 अंक या 0.25 प्रतिशत गिरकर 80,819 पर आ गया, जबकि निफ्टी 44 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 24679 पर आ गया।
अमरीकी बाजारों में रातोंरात तेजी से उछाल आया, जिसमें डॉव जोन्स 1.34 प्रतिशत, नैस्डैक कंपोजिट में 1.95 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 1.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ खुले। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 200 इंडेक्स 1.09 प्रतिशत चढ़ा। चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.52 प्रतिशत, जापान के निक्केई 225 में 0.63 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में 0.14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।