जून 11, 2024 8:05 अपराह्न

printer

भारतीय शेयर बाजारों में आज ज्‍यादा उतार-चढाव नहीं, सपाट स्‍तर पर बंद हुए बाजार

भारतीय शेयर बाजारों में आज ज्‍यादा उतार-चढाव नहीं रहा और ये लगभग सपाट स्‍तर पर बंद हुए। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स मात्र 34 अंक गिरा और 76 हजार 457 पर रहा। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी मामूली 6 अंक की गिरावट के साथ 23 हजार 265 पर रहा। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज  की 162 कंपनियों के शेयर पिछले 52 सप्‍ताह के रिकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर रहे जबकि 13 कंपनियों के शेयर 52 सप्‍ताह रिकॉर्ड न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंच गए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स में 16 कंपनियों के शेयर आज फायदे में रहे जबकि 14 कंपनियों के शेयर मामूली गिरावट में रहे।

   

लार्सन टूब्रो, टाटा मोटर्स और मारूति के शेयरों में सबसे ज्‍यादा उछाल रहा। जबकि कोटक बैंक, एशियन बैंक और आईटीसी के शेयर सबसे ज्‍यादा गिरे।