भारतीय शिल्प संस्थान-आईआईसीडी, जयपुर द्वारा आज राजधानी के राजीव गांधी भारतीय हस्तशिल्प भवन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में देश भर के अलग-अलग हिस्सों के शिल्प उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए आईआईसीडी की निदेशिका तुलिका गुप्ता ने बताया कि क्राफ्ट बिजनेस एक्सेलरेटर कार्यक्रम के तहत शिल्प उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें उत्पादों को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करवाना शामिल है।