मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2025 12:02 अपराह्न

printer

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने पुणे फिडे महिला ग्रां. प्री. प्रति‍योगिता का खिताब जीता

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने कल पुणे फिडे महिला ग्रां. प्री. प्रति‍योगिता का खिताब जीता। हम्पी ने बुल्गारिया की अंतर्राष्ट्रीय मास्टर नर्ग्युल सलीमोवा के साथ सफेद मोहरों से खेलते हुए अंतिम दौर में नौ में से सात अंकों के साथ जीत हासिल की है।

 

 

चीन की ग्रैंडमास्टर झू जिनर ने भी रूसी अंतर्राष्ट्रीय मास्टर पोलिना शुवालोवा के साथ काले मोहरों से खेलते हुए अंतिम दौर में नौ में से सात अंक बनाए। टाईब्रेकर नियम के अनुसार उन्हें दूसरा स्थान मिला। ग्रां प्री अंक और पुरस्कार राशि हम्पी और झू के बीच साझा की जाएगी।

 

 

इस जीत के साथ, हम्पी की अगले महिला कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्‍वालीफाई करने की संभावना बढ़ गई है। इसके अलावा, भारत की अंतर्राष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने पोलैंड के एलिना काशलिंस्काया के साथ ड्रॉ खेला और नौ में से 5 दशमलव पांच अंक के साथ रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहीं।