दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अंतर्गत भारतीय व्यापार और व्यावसायिक परिषद- आईबीपीसी ने दुबई के ग्रैंड हयात होटल में भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस समारोह में 450 से ज़्यादा राजनयिक, व्यापारिक नेता और व्यावसायी शामिल हुए।
एक वीडियो संदेश में संयुक्त अरब अमारात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. सानी बिन अहमद अल ज़ायौदी ने कहा कि भारत नवाचार का वैश्विक केंद्र है, जबकि यूएई लॉजिस्टिक्स और उभरते क्षेत्रों में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान भारत के साथ 65 अरब डॉलर का व्यापार हुआ और वर्ष 2025 की पहली छमाही में इसमें 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यूएई में भारत के महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन ने कहा कि भारतीय व्यापार और व्यावसायिक परिषद ने दो दशकों से भी अधिक समय से भारत और यूएई के व्यवसायों को एकजुट किया है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार पहले ही एक सौ अरब डॉलर पार कर चुका है और दुबई में लगभग नव्वे हजार भारतीय कंपनियाँ पंजीकृत हैं।
आईबीपीसी के अध्यक्ष सिद्धार्थ बालचंद्रन ने कहा कि यह परिषद विकास, नवाचार और सामुदायिक उत्थान का वाहक बन गई है।
इस अवसर पर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड-स्टॉल और गायक अनूप शंकर का एक संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आईबीपीसी ने वर्ष 2025-26 के लिए नई पहलों की घोषणा की जिनमें गुजरात में गिफ्ट सिटी में एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल, एक सतत कार्यक्रम, नेतृत्व मास्टर क्लास और कल्याण परियोजनाएं शामिल हैं।
इस समारोह ने भारत और यूएई के बीच एक सेतु के रूप में आईबीपीसी की भूमिका को और पुष्ट किया।