भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले को हवाई संपर्क से जोड़ने के लिए एक समिति का गठन किया है जो वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी। इस समिति में उड्डयन क्षेत्र के विशेषज्ञ, पेशेवर पायलट तथा वायुसेना के अधिकारी शामिल हैं। यह समिति प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जीतेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर अमल की संभावनाएं तलाशेगी।
श्री सिंह ने हिंडन से जम्मू जाने वाली उड़ान को उधमपुर तक बढ़ाने की संभावना पर विचार करने का अनुरोध किया था। श्री सिंह प्रदेश के कठुआ क्षेत्र से सांसद हैं।