भारतीय विदेश सेवा के 1998 बैच के अधिकारी दीपक मित्तल ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय राजदूत का पदभार ग्रहण किया है। उनके पास प्रमुख वैश्विक कार्यभारों का दो दशक से अधिक का राजनयिक अनुभव है। डॉ. मित्तल ने मिस्र, इज़राइल और बांग्लादेश में भारतीय मिशनों में कार्य किया है। इससे पहले वे हो ची मिन्ह सिटी में महावाणिज्य दूत और कतर में राजदूत थे।
डॉ. मित्तल ने विदेश मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसमें दूतावास मामलों के प्रभाग का नेतृत्व तथा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के साथ भारत के संबंधों के प्रबंधन डेस्क का नेतृत्व शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी कार्य किया है।