मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 4, 2024 6:19 अपराह्न

printer

भारतीय वायु सेना 6 से 8 अक्‍तूबर तक चेन्नई में मनाएगी अपना 92वां स्थापना दिवस

भारतीय वायु सेना छह से आठ अक्‍तूबर तक चेन्नई में अपना 92वां स्थापना दिवस मनाएगी। आज नई दिल्ली में ग्रुप कैप्टन सुपनदीप सिंह ने कहा कि मरीना बीच पर एक शानदार एयर शो आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह आठ अक्टूबर को होगा। समारोह में तांबरम वायु सेना स्टेशन पर फ्लाईपास्ट और परेड भी होगी। उन्होंने कहा कि इस एयर शो को देखने के लिए 10 से 12 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है।

इस बीच वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा है कि भविष्‍य की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए वायु सेना अपने उपकरणों और आपूर्ति श्रृंखला को सुचारू बनाए रखने के लिए स्वदेशीकरण पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि वायु सेना का लक्ष्य 2047 तक सभी आवश्‍यक साजो-सामान भारत में विकसित और उत्पादित करना है।

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हाल के वर्षों में प्रशिक्षण पर अधिक ध्‍यान दिया गया है। युद्ध जैसी स्थितियों के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए एकीकृत प्रशिक्षण क्षेत्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अग्निवीर पर वायुसेना की प्रतिक्रिया सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वायु सेना ने तीन प्रमुख अभ्यास किए हैं-वायु शक्ति, गगन शक्ति और तरंग शक्ति।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वायुसेना की अंतरिक्ष आधारित सुविधायें बढ़ाने का कार्यक्रम जारी है। इसरो के सहयोग से अंतरिक्ष आधारित सुविधाओं में काम करने के लिए प्रशिक्षण भी चल रहा है।