नवम्बर 15, 2025 5:33 अपराह्न

printer

भारतीय वायु सेना फ्रांस में गरूड-25 द्विपक्षीय हवाई अभ्यास में भाग लेगी

भारतीय वायु सेना कल से फ्रांस में द्विपक्षीय हवाई अभ्‍यास- गरूड-25 के आठवें संस्‍करण में भागीदारी करेगी। वह 27 नवंबर तक फ्रेंच एयर एण्‍ड स्‍पेस फोर्स के साथ यह अभ्‍यास करेगी। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य वास्‍तविक परिचालन वातावरण में रणनीति और प्रक्रियाओं में सुधार करना है। मंत्रालय ने बताया कि यह अभ्‍यास दोनों वायु सेनाओं के बीच पेशेवर विचार-विमर्श, परिचालन जानकारी का आदान-प्रदान और श्रेष्‍ठ कार्य प्रणालियों को साझा किये जाने का एक अवसर भी प्रदान करेगा।

 इस अभ्‍यास के दौरान जटिल कृत्रिम हवाई युद्ध परिदृश्यों में फ्रांस के मल्‍टीरोल युद्धक विमानों के साथ वायु सेना का एस.यू- तीन शून्‍य एम.के.आई विमान युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेगा। इस अभ्‍यास में हवा से हवा में युद्ध, वायु रक्षा और संयुक्‍त हमले अभियानों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा।