भारतीय वायु सेना के समन्वित हवाई बचाव मिशन ने श्रीलंका के आपदा प्रभावित कोटमाले इलाके में फंसे 24 यात्रियों और तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को बचाया। भारत द्वारा जारी मानवीय सहायता के अन्तर्गत तैनात एक MI-17 हेलीकॉप्टर ने 24 लोगों को कोलंबो पहुंचाया। बचाए गए समूह में 12 भारतीय नागरिक, 10 विदेशी पर्यटक, दो श्रीलंकाई नागरिक और साथ ही एक गर्भवती महिला शामिल थी।
इसके अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों ने पुट्टलम में फंसे लोगों को मेडिकल और अपातकालीन सहायता सामग्री वितरित की। इस बीच भारतीय वायुसेना के विमानों ने फंसे हुए यात्रियों को तिरुवनंतपुरम और हिंडन पहुंचाने में मदद की है। ऑपरेशन सागर बंधु के अन्तर्गत बचाव और राहत अभियान श्रीलंका में लोगों की जान बचाने में बहुत ज़रूरी रहे हैं। जो चक्रवात दित्वा के असर से जूझ रहा है जिसमें अब तक 193 लोगों की जान जा चुकी है।