भारतीय वायु सेना ने डिजीलॉकर मंच के साथ मिलकर एक परिवर्तनकारी डिजिटल यात्रा की शुरुआत की है। डिजीलॉकर के साथ मिलकर इस पहल के अंतर्गत अग्निवीर वायु भर्ती सहित वायु सेना की विभिन्न प्रक्रियाओं में शामिल उम्मीदवारों के शैक्षणिक दस्तावेजों का डिजिटल रूप से सत्यापन होगा। वायु सेना तथा इलेक्टॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजीलॉकर की सुरक्षित और सुलभ दस्तावेज भंडार सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।