भारतीय वायु सेना की 93वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, पूर्वी कमान आज गुवाहाटी में दोपहर 12:30 से 14:00 बजे तक बडे़ पैमाने पर पहला एयर शो आयोजित कर रही है। भारतीय वायुसेना गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर लाहित घाट पर 25 से अधिक संरचनाओं में 75 से अधिक विमानों और हेलीकॉप्टरों का प्रदर्शन करेगी।
ये विमान इस क्षेत्र के सात हवाई अड्डों – गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट, छाबुआ, हासीमारा, बागडोगरा और पानागढ़ से उडान भरेंगे। लड़ाकू विमानों की सूची में राफेल, सुखोई-30, अपाचे, मिग-29, आईएल-78 रिफ्यूलर, मिराज, जगुआर, सी-17 ग्लोबमास्टर, एमआई-17, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर-एमके1, सी-130 हरक्यूलिस, एंटोनोव एएन-32 और सूर्य किरण विमान शामिल होंगे। इस वर्ष वायु सेना दिवस समारोह का विषय “अचूक, अभेद्य और सटीक” है, जो भारतीय वायुसेना की परिचालन क्षमता, लचीलेपन और सटीकता पर ध्यान केंद्रित करने का प्रतीक है।