भारतीय वायु सेना की पश्चिमी कमान के कमांडरों का दो दिन का सम्मेलन कल नई दिल्ली में सम्पन्न हो गया। सम्मेलन के दौरान वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह ने पश्चिमी कमान के कमांडरों के साथ चर्चा की और युद्ध तथा बहु-क्षेत्रीय युद्ध कौशल में जीत हासिल करने की क्षमता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता के बारे में विचार-विमर्श किया।
उन्होंने इस वर्ष के विषय भारतीय वायु सेना- सशक्त, सक्षम आत्मनिर्भर पर बल दिया और भारतीय वायु सेना को नई ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए सभी कमांडरों से सामूहिक क्षमता, दक्षता विकसित करने और प्रतिबद्धता का आह्वान किया।