दिसम्बर 4, 2025 1:49 अपराह्न

printer

भारतीय वायु सेना का एक दल 2 दिसम्बर को गरुड़ सैन्‍य अभ्‍यास के 8वें संस्‍करण के बाद भारत लौटा

भारतीय वायु सेना का एक दल इस महीने की 2 तारीख को गरुड़ सैन्‍य अभ्‍यास के 8वें संस्‍करण के समाप्‍त होने के बाद भारत लौट आया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वायु सेना और फ्रेंच एयर एंड स्पेस फ़ोर्स के बीच यह आपसी सैन्‍य अभ्‍यास था। यह अभ्‍यास 27 नवम्‍बर को फ्रांस में संपन्‍न हुआ। दोनों वायु सेनाओं ने रियलिस्टिक ऑपरेशनल माहौल में कई मुश्किल एयर ऑपरेशन किए। प्रशिक्षण में संयुक्‍त मिशन योजना, स्ट्राइक और एस्कॉर्ट मिशन को कोऑर्डिनेटेड तरीके से पूरा करना और एक-दूसरे के संचालन प्रक्रिया से परिचित होना शामिल था।

 

यह अभ्‍यास इस साल भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अंतर्राष्‍ट्रीय वायु प्रशिक्षण में से एक था। इससे भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने में बल मिला।