भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह ने कल जम्मू और कुछ पास के इलाकों का दौरा किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि वायुसेना प्रमुख ने यह दौरा दिवाली की पूर्व संध्या पर किया है। उन्होंने इन स्थानों पर परिचालन संबंधी तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया और वहां तैनात वायु योद्धाओं तथा अग्निवीरों से बातचीत की। वार्तालाप के दौरान, वायुसेना प्रमुख ने राष्ट्रीय सुरक्षा के अंतर्गत हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया।
Site Admin | अक्टूबर 31, 2024 12:47 अपराह्न
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए पी सिंह ने किया जम्मू और कुछ पास के इलाकों का दौरा
