भारतीय वायुसेना ने जम्मू और उत्तरी पंजाब में बढ़ते जलस्तर और विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए व्यापक राहत और बचाव अभियान शुरू किया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायुसेना ने पीड़ितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टर बेड़े, परिवहन विमान और वायुसेना के अन्य संसाधन तैनात किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने जम्मू के अखनूर, पंजाब के पठानकोट और डेरा बाबा नानक क्षेत्र में सशस्त्र कर्मियों द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षक बचाव अभियानों का भी उल्लेख किया। मंत्रालय ने कहा कि वायुसेना स्थिति के अनुसार आगे भी अभियान चलाने के लिए तैयार है।
Site Admin | अगस्त 28, 2025 8:17 पूर्वाह्न
वायुसेना ने जम्मू और पंजाब के उत्तरी इलाकों में व्यापक राहत और बचाव अभियान शुरू किया
