भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर प्रयागराज में 8 अक्टूबर को एयर शो आयोजित किया जाएगा। प्रयागराज में पहली बार होने जा रहे इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के 100 से अधिक विमान शामिल होंगे। यह जानकारी आज सेंट्रल एयर कमांड के एयर मार्शल आरजीके कपूर ने दी। वह एयर शो के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बम्हरौली से संगम के वीवीआईपी घाट तक एयरफोर्स के जवानों और अधिकारियों द्वारा निकाली गई साइकिल रैली में हिस्सा लेने पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए एयर मार्शल ने कहा कि एयर शो के लिए प्रयागराज को इसलिए चुना गया है क्योंकि नैनी से ही पहले जहाज ने उड़ान भरी थी। यहीं से कर्क रेखा गुजरती है। प्रयागराज में मध्य कमान का हेडक्वार्टर है। यहां काफी संख्या में आराम से लोग एयर शो देख पाएंगे। यहां एयर शो के होने से संगम नगरी के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। एयर चीफ मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि भारतीय वायु सेना में जितने भी तरह के विमान हैं उनका 8 अक्टूबर को प्रदर्शन किया जाएगा। इस रोमांच को अपनी आंखों में कैद करने के लिए कई लाख शहरियों के संगम पर आने की उम्मीद है। इस एयर शो को देखने के लिए कोई भी व्यक्ति आ सकता है। इसे संगम नोज, वीवी आईपी घाट, अरैल घाट से देखा जा सकता है।
News On AIR | अक्टूबर 3, 2023 8:45 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर प्रयागराज में 8 अक्टूबर को एयर शो आयोजित होगा
