मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 13, 2024 7:57 पूर्वाह्न

printer

भारतीय लाइट टैंक ने 4 हजार 200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विभिन्न रेंजों पर अचूक गोलाबारी कर हासिल की बड़ी उपलब्धि

भारतीय लाइट टैंक ने 4 हजार 200 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर विभिन्न रेंजों पर अचूक गोलाबारी कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लाइट टैंक को अधिक ऊंचाई वाले स्‍थानों पर सशस्त्र बलों की आवश्यकता पूरी करने के लिए 25 टन वर्ग के बख्तरबंद लड़ाकू वाहन के रूप में तैयार किया जा रहा है।

 

इसे चेन्‍नई स्थित रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की प्रयोगशाला में लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने डिजाइन और विकसित किया है।

 

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने लाइट टैंक की एयरलिफ्ट क्षमता का भी प्रदर्शन किया है। इस क्षमता से टैंक को उन दुर्गम स्‍थानों पर भी तैनात किया जा सकेगा जहां तक सड़क या रेलमार्ग से पंहुचना कठिन है। मंत्रालय ने कहा कि टैंक की व्यापक तैनाती से पहले कुछ और परीक्षण किए जा रहे हैं।