भारतीय रेल छठ-पूजा के बाद यात्रियों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 500 से अधिक विशेष रेलगाड़ियाँ चला रहा है। यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे आज 164 ट्रेनें संचालित कर रहा है, जबकि कल 160, 10 नवंबर को 161 और 11 नवंबर को 155 विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। भारतीय रेल के अनुसार, त्योहारों के सीजन के दौरान 4 हजार 521 ट्रेनों से करीब 65 लाख यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया गया। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस महीने की 1 तारीख से 5 तारीख के बीच 6 करोड़, 85 लाख से अधिक यात्रियों ने बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के लिए भारतीय रेल से यात्रा की। वहीं प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे ने आज 9 स्पेशल ट्रेन चलाई है। स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री रेलवे के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। वाराणसी से यात्रा कर रहे दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि स्पेशल ट्रेनें चलने से उन्हें काफी सहूलियत हुई है।
अच्छा प्रयास है। बनारस से भी बहुत ही जम्मू तवी और दिल्ली के लिए अच्छा स्पेशल के लिए अच्छी ट्रेनें चल रही हैं। स्पेशल के तौर पर जिससे यात्रियों को बहुत ही सुविधाएं मिल रही है और ट्रेन बढ़ने से जनरल पब्लिक के लिए एक बहुत ही अच्छी प्रयास है। सरकार की तरफ से ये लगातार जारी रहना चाहिए।