मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2024 1:33 अपराह्न

printer

भारतीय रेल गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढती मांग और सुविधा के लिए रिकॉर्ड नौ हजार एक सौ 11 रेल के अतिरिक्‍त फेरे संचालित कर रही है

भारतीय रेल, गर्मियों के दौरान यात्रियों की बढती मांग और सुविधा के लिए रिकॉर्ड नौ हजार एक सौ 11 रेल के अतिरिक्‍त फेरे संचालित कर रही है। यह पिछले साल गर्मियों की तुलना में काफी वृद्धि को दर्शाता है। पिछले साल ग्रीष्‍मकालीन विशेष रेलगाडियों ने कुल छह हजार तीन सौ 69 अतिरिक्‍त फेरे लगाए थे। यह यात्रियों की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने की भारतीय रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता करता है।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ने के लिए अतिरिक्त रेलगाडियों के संचालन की योजना बनाई गई है। जिससे प्रमुख रेलमार्गों पर निर्बाध यात्रा सुनिश्चित हो सके। सभी क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों से ग्रीष्मकालीन यात्री भार की मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त यात्राओं को संचालित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

गर्मी के मौसम में क्षेत्रीय रेलवे को स्टेशनों पर पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण की विस्तृत व्यवस्था की गई है और गतिविधियों की निगरानी के लिए इन स्टेशनों पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला