रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि भारतीय रेलवे में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में श्री वैष्णव ने बताया कि महिला सुरक्षा के लिए सरकार ने रेलवे पुलिस के समन्वय से कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सहेली पहल के अंतर्गत ट्रेनों में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्री वैष्णव ने बताया कि डिब्बों और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षित डिब्बे में पुरुष प्रवेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाती है।
Site Admin | दिसम्बर 10, 2025 6:06 अपराह्न
भारतीय रेलवे में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव