भारतीय रेलवे द्वारा एक से पन्द्रह अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत हर दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज स्वच्छ रेल पटरी थीम पर रायपुर रेलमंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म के पास स्थित पटरियों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंडल के अधिकारियों ने इस अभियान का निरीक्षण किया। इसके तहत पटरियों के आसपास उग आई घास की कटाई करने के साथ ही प्लास्टिक कचरों का निष्पादन भी किया गया।
कल स्वच्छता पखव़ाड़े के तहत मंडल के सभी स्टेशनों और आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।