मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2023 4:50 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

भारतीय रेलवे द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 16 से 30 सितंबर तक साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं

भारतीय रेलवे द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 16 से 30 सितंबर तक साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कटनी में भी रेल परिसर के साथ-साथ स्वच्छ रेल, स्वच्छ स्टेशन और सभी कार्यालयों की स्वच्छता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान पैंट्री कार में बनने वाले खाने का भी निरीक्षण कर रेलवे कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कटनी के 3 रेलवे स्टेशन सहित एन के जे डीजल शेड और इलेक्ट्रिकल शेड, रेल्वे के तमाम कार्यालयों और परिसरो को इस अभियान के दौरान प्लास्टिक कूड़ा मुक्त किया जाएगा। यात्रियों से भी गुजारिश की कि वे स्टेशन परिसर में प्लास्टिक कूड़ा ना फैलाएं।