भारतीय रेलवे के रायपुर मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रेलवे कॉलोनियों में डोर-टू-डोर जागरूकता अभियान चलाकर स्वच्छता अभियान में जनभागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। इस दौरान उन्हें कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, रिसाइकलिंग की आदतें विकसित करने और व्यक्तिगत स्वच्छता रखने की जानकारी दी गई।
साथ ही उनसे अपने घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और कचरे को डस्टबिन में डालने का आग्रह किया गया।