भारतीय रेलवे की समय सारणी में एक जनवरी दो हजार पच्चीस से आंशिक बदलाव किया गया हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में अप और डाउन की एक सौ इकतीस स्टेशनों में गाड़ियों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी। इसमें पैंतालीस पैसेंजर, इक्यासी मेमू और बीस डेमू सहित एक सौ छियालीस गाड़ियों को एक जनवरी से नियमित नंबर से चलाया जाएगा। वहीं, फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है और इस ट्रेन का नंबर और समय सारणी में बदलाव किया जा रहा है।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 7:27 अपराह्न
भारतीय रेलवे की समय सारणी में एक जनवरी 2025 से आंशिक बदलाव
