भारतीय रेलवे आगामी त्योहारों को देखते हुए एक अक्टूबर से तीस नवंबर के बीच छह हजार से अधिक विशेष ट्रेनें चलाएगा। रेलवे हर साल लाखों यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए त्योहारों के मौसम में विशेष ट्रेनें चलती है। पिछले वर्षों की तुलना में विशेष ट्रेनों के परिचालन में खासी वृद्धि हुई है।
वहीं भारतीय बौद्ध सर्किट के पर्यटन सीजन के दौरान भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने विशेष पर्यटक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर और लुंबिनी सहित कई प्रमुख स्थलों की परिक्रमा करेगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह ट्रेन 19 अक्टूबर से अगले साल 22 मार्च तक सात फेरे लगाएगी।
आईआरसीटीसी ने देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए भारतीय बौद्ध सर्किट के लिए बुकिंग खोल दी है। इस ट्रेन से यात्री कुशीनगर के अलावा बुद्ध के जन्मस्थल लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ के अलावा वाराणसी, कपिलवस्तु, श्रावस्ती के बौद्ध तीर्थ स्थलों पर पुरावशेषों, स्तूप, और अन्य धरोहरों का दर्शन कर सकेंगे।