भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरु होगी। रिज़र्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में रेपो रेट में कटौती पर चर्चा की जाएगी। समिति के निर्णयों की घोषणा बुधवार को की जाएगी।
भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिज़र्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में दीवाली से पहले ऋण वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 25 आधार अंको की कटौती की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अग्रिम रूप से रेपो रेट में कटौती से ऋण वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले आंकड़े दर्शाते हैं कि दिवाली से पहले रेपो रेट में की गई किसी भी कटौती के कारण त्यौहारों के दौरान ऋण वृद्धि में बढ़ोतरी होती है।
हालांकि, कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि लगातार तीन बार दरों में कुल एक सौ आधार अंको की कटौती के कारण रिज़र्व बैंक रेपो रेट को संभवत पांच दशमलव पांच प्रतिशत पर ही बनाए रखेगा।