भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत स्वर्ण ऋण की मौद्रिक सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दी है। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने कहा कि इससे शहरी सहकारी बैंकों के सामने आने वाली कठिनाइयां दूर होंगी और निर्धारित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में ऋण लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसमें कहा गया है कि सरकार सहकारी समितियों को मजबूत करने और उन्हें लाभार्थियों और प्रतिभागियों दोनों के रूप में अन्य आर्थिक संस्थाओं के बराबर मानने के लिए प्रतिबद्ध है।
News On AIR | अक्टूबर 9, 2023 7:14 अपराह्न | सहयोग - आरबीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने शहरी सहकारी बैंकों के लिए बुलेट पुनर्भुगतान योजना के तहत स्वर्ण ऋण की मौद्रिक सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये कर दी
