भारतीय रिजर्व बैंक ने आज सात दिन के परिवर्तनीय दर रिवर्स रेपो (वीआरआरआर) नीलामी के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली से एक लाख 10 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। बैंक ने कहा कि उसे एक लाख 70 हजार 880 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। इनमें से एक लाख 10 करोड़ रुपये की बोली 5.47 प्रतिशत कट-ऑफ दर पर स्वीकार की गई थी। बैंक के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में बैंकिंग प्रणाली में नकदी लगभग 4 लाख 4 हजार करोड़ रुपये अधिक है।