मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 2:12 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का किया शुभारंभ

भारतीय रिजर्व बैंक ने आज वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया है। इस वार्षिक पहल का उद्देश्‍य लोगों को वित्तीय रूप से जागरूक करना है। इस वर्ष का विषय “वित्तीय साक्षरता – महिला समृद्धि” है। यह अभियान आज से 28 फरवरी तक चलेगा।

इसका शुभारंभ आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय ईटानगर के महाप्रबंधक अभिषेक मजूमदार ने किया। उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष की थीम महिलाओं को वित्तीय और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने पर बल देती है। उन्होंने बैंक कर्मचारियों से कहा कि वे सरकार और बैंकों के सभी डिजिटल वित्तीय और बैंकिंग ऐप का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।

उद्घाटन समारोह में नाबार्ड इटानगर के उप महाप्रबंधक संजय मिश्रा और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला