अक्टूबर 9, 2024 12:24 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दसवीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार दसवीं बार ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। रेपो दर को छह दशमलव पांच प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। रिजर्व बैंक ने स्थायी जमा सुविधा दर छह दशमलव दो पांच प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा दर तथा बैंक दर छह दशमलव सात पांच प्रतिशत पर बनाये रखी है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने विकास पर ध्‍यान केन्द्रित करने और मुद्रास्फीति को लक्ष्‍य के भीतर बनाये रखने के लिए मौद्रिक नीति रुख को बदलकर ‘तटस्थ’ करने का निर्णय लिया है।

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में छह दशमलव सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो निजी खपत और निवेश से प्रेरित है।