दिसम्बर 3, 2025 8:32 अपराह्न

printer

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज मुंबई में शुरू हुई, जो केंद्रीय बैंक की नवीनतम नीति समीक्षा की शुरुआत है। यह बैठक अगले दो दिनों तक चलेगी और मौद्रिक चर्चाओं के परिणामों की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​शुक्रवार को करेंगे। गौरतलब है कि आरबीआई ने इस साल फरवरी में ब्याज दरों में ढील का दौर शुरू किया था और अगस्त में ब्याज दरों में कटौती से पहले तीन चरणों में रेपो दर को 100 आधार अंकों की कटौती करके साढ़े पांच प्रतिशत कर दिया था।