मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 14, 2024 7:24 अपराह्न

printer

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिना मोटर वाले दो और तीन-पहिया वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिना मोटर वाले दो और तीन-पहिया वाहनों को द्वारका एक्सप्रेसवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि तेज गति वाले वाहनों की आवाजाही से धीमी गति के वाहनों को खतरा होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि प्रतिबंधित वाहन एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस लेन का उपयोग कर सकते हैं।

      प्राधिकरण ने सुचारू यातायात और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई उपाय किए हैं। प्रमुख जंक्शन और प्रवेश तथा निकासी पर मार्शल तैनात किये गये हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सड़क संकेतक भी लगाए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि यातायात उल्लंघनों की जांच और सड़क सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एक्‍सप्रैस वे पर विशेष गश्ती वाहन और एंबुलेंस तैनात की गई हैं।