जनवरी 2, 2025 7:50 अपराह्न

printer

भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम- एनपीसीआई ने बताया है कि यूनीफाईड पेमेन्‍ट इंटरफेस- यूपीआई ने पिछले साल दिसंबर के महीने में लगभग 16 अरब 73 करोड वित्तीय लेनदेन किए है।

भारतीय राष्‍ट्रीय भुगतान निगम- एनपीसीआई ने बताया है कि यूनीफाईड पेमेन्‍ट इंटरफेस- यूपीआई ने पिछले साल दिसंबर के महीने में लगभग 16 अरब 73 करोड वित्तीय लेनदेन किए है। यूपीआई ने करीब 23 दशमलव दो-पांच लाख करोड़ रुपये के लेनदेन किए। एनपीसीआई के अनुसार लेनदेन की संख्या में प्रतिवर्ष 39 फीसदी और लेनदेन की राशि में 28 फीसदी की वृद्धि हुई है। पिछले महीने औसत दैनिक लेनदेन राशि 74 हजार 990 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला