भारतीय राज्य पैशनर महासंघ ने पैंशनरों को सरकार द्वारा समय पर एरियर तथा मेडिकल बिलों का भुगतान न करने पर रोष जताया है। साथ ही हाल ही में बढ़ाए गए पानी के बिलों के विरोध स्वरूप भी आम जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
पैंशनर महासंघ की एक बैठक आज चंबा जिला मुख्यालय में महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.के. सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें पैंशनरों की मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान लंबे समय से पैंशनरों की मांगों की अनदेखी करने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया गया तथा आगामी रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर भारतीय राज्य पैंशनर महासंघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.के. सोनी ने कहा कि पैंशनरों के डी.ए. का 42 माह का एरियर लंबित है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके चलते पैंशनरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोनी ने कहा कि पिछले मांह सरकार ने यह घोषणा की थी कि पैंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान 28 तारीख तक कर दिया जाएगा लेकिन अभी भी पैशनरों के इन मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए पानी के बिलों का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले जो बिल प्रति माह 136 रुपए आता था अब 450 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया, जिससे आम जनमानस पर काफी आर्थिक बोझ पड़ेगा।
उन्होंने सरकार से पैंशनरों के लेबित एरियर तथा मेडिकल बिलों का भुगतान करने के अलावा पानी के बिलों में की गई बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने की मांग की अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।