मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 23, 2024 1:07 अपराह्न

printer

भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान ने रियाद में दूतावास सभागार में प्रवासी परिचय कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉक्‍टर सुहेल एजाज खान ने रियाद में दूतावास सभागार में प्रवासी परिचय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक सप्‍ताह का यह आयोजन भारत की शास्‍त्रीय भाषाएं कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ। इसका उद्देश्‍य भारत की समृद्ध भाषाई विविधता को रेखांकित करना है। विदेश राज्‍यमंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने ऐसी पहल के महत्‍व पर बल देते हुए आयोजन के लिए स्‍वागत संदेश प्रेषित किया।

 

सऊदी अरब में रह रहे भारतवंशियों ने ग्‍यारह शास्‍त्रीय भाषाएं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्‍नड, मराठी, बंगला, असमिया, उडिया, पाली, प्राकृत और संस्‍कृत में विशेष कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया।