भारतीय मौसम विभाग ने आज झारखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, मौसम विभाग के वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी ओडिशा में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा दबाव अभी भी धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर पश्चिम क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है।