नवम्बर 5, 2025 6:20 अपराह्न

printer

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक ग़ज़ाला हाशमी ने वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनकर रचा इतिहास

भारतीय मूल की अमरीकी नागरिक ग़ज़ाला हाशमी ने वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर बनकर इतिहास रचा है। वे इस पद पर चुनी जाने वाली पहली भारतीय मूल की पहली महिला बन गई हैं। 61 वर्षीय डेमोक्रेट पार्टी की ग़ज़ाला ने रिपब्लिकन पार्टी की जॉन रीड को हराया। 1964 में जन्‍मी सुश्री हाशमी ने अपने जीवन के शुरुआती वर्ष हैदराबाद में मलकपेट में बिताए। वह चार वर्ष की आयु में अमरीका चली गई, जहां उनके पिता जोर्जिया के एक विश्‍वविद्याल में शिक्षक थे।