भारतीय मुक्केबाज़ दीपाली थापा ने कल संयुक्त अरब अमीरात में पहली एशियाई स्कूल गर्ल्स चैंपियनशिप जीत ली है। इस जीत के साथ भारत ने इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपना सातवां खिताब सुरक्षित कर लिया है। 33 किलोग्राम भार वर्ग में दीपाली ने यूक्रेन की ल्यूडम्यला वेस्लच्येनको को हराया।
वहीं, 35 किलोग्राम भार वर्ग में भूमि ने कजाख़्तान की एसेल ज़ालिमबेकोवा को फाइनल में हराकर भारत के लिए दूसरा खिताब जीता। निश्चल शर्मा ने भी 37 किलोग्राम भार वर्ग में यूक्रेन की मारिया मात्सयूरा को हराया।
43 किलोग्राम भार वर्ग में राखी ने यूक्रेन की वेरोनिका होलूब को हराया। 52 किलोग्राम भार वर्ग में नैतिक कजाकिस्तान के अरीना ओराज़िम्बेट को पराजित किया। 67 किलो भारवर्ग में भारत की त्रुसाना विनायक मोहिते ने भी जीत हासिल की। वहीं, गुरसिरत कौर ने भी जीत अपने नाम की।