भारतीय मानक ब्यूरो ने उसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले संस्थानों के छात्रों के लिए हैकाथॉन आयोजित किया है। इसका उद्देश्य उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारतीय मानक ब्यूरो की अहम भूमिका के प्रति छात्रों को जागरूक बनाना है।
इस आयोजन के अंतर्गत प्रतिभागियों को भारतीय मानकों पर केंद्रित ऑनलाइन गतिविधियों के लिए एक मंच का डिजाइन विकसित करने का काम सौंपा गया है। प्रविष्टियाँ जमा करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त है।