राज्यपाल गुरमीत सिंह ने देश के औद्योगिक विकास और उपभोक्ता अधिकारों के क्षेत्र में भारतीय मानक ब्यूरो के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा और मानकों को अपनाना होगा। आज राजभवन में भारतीय मानक ब्यूरो के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि उत्कृष्टता को मानक बनाकर ही देश विकास कर सकता है।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता, बारकोड और क्यूआर कोड जैसे विषयों को समझ कर ही आगे बढ़ा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि देश, अंतर्राष्ट्रीय मानकों की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बेहतर गुणवत्ता के संदेश को आम जनता तक पहुंचाने का अधिकारियों से अनुरोध किया। कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा के प्रमुख व निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि मानक संवर्धन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत का संवेदीकरण कार्यक्रम किया जा चुका है। इस अवसर पर मानक संवर्धन को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने वालों को राज्यपाल ने सम्मानित भी किया गया।