मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 27, 2025 1:31 अपराह्न

printer

भारतीय मानक ब्यूरो ने दिल्ली में अमेज़न सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया

भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार, भारतीय मानक ब्यूरो ने दिल्ली में अमेज़न सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों पर एक तलाशी और जब्ती अभियान चलाया।

 

मंत्रालय के अनुसार यह अभियान 15 घंटे से अधिक समय तक चला, जिसके परिणामस्वरूप 3,500 से अधिक उत्पादों को जब्त किया गया। इन उत्पादों में वह आइटम भी शामिल थे जिनमें आईएसआई मार्क नहीं था और ऐसे आइटम भी जिन पर नकली आईएसआई लेबल था।

 

 

मंत्रालय ने बताया कि जब्त किए गए उत्पादों का अनुमानित कुल मूल्य लगभग 70 लाख रुपये था। मंत्रालय ने यह भी बताया कि दिल्ली में फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी, इंस्टाकार्ट सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड पर एक अलग छापेमारी में स्पोर्ट्स फुटवियर का स्टॉक पाया गया था, जो आवश्यक आईएसआई मार्क और निर्माण तिथि के बिना डिस्पैच के लिए पैक किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान छह लाख रूपये की कीमत वाले लगभग 590 जोड़े स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए।