अक्टूबर 31, 2024 2:08 अपराह्न

printer

भारतीय मानक ब्यूरो ने उत्पादों की शुद्धता को परखने के लिए बीआईएस मोबाइल केयर ऐप तैयार किया है

भारतीय मानक ब्यूरो ने उत्पादों की शुद्धता को परखने के लिए बीआईएस मोबाइल केयर ऐप तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से उपभोक्ता घर बैठे असली और नकली उत्पादों की पहचान कर सकते हैं। देहरादून स्थित भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने ये जानकारी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

 

उन्होंने कहा कि 600 से अधिक ऐसे उत्पाद हैं, जिनके निर्माण, आयात या विक्रय के लिए बीआईएस मानक चिह्न अनिवार्य किए गए हैं। श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो मानक निर्माण गतिविधियों को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने के साथ ही अनुसंधान संस्थानों के साथ मानकों के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर रहा है।

 

भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा कार्यालय ने राज्य के चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ समझौता किया है, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय शामिल हैं।