भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मानक महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। गौरतलब है कि विश्व मानक दिवस के अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में मानक महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।
भारतीय मानक ब्यूरो रायपुर के निदेशक सुमीत कुमार ने बताया कि मानक महोत्सव का उद्देश्य लोगों में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा कल राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में क्वालिटी वॉकेथॉन का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल होंगे।