मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 1:30 अपराह्न

printer

भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

भारतीय मानक ब्यूरो- बीआईएस, देहरादून की ओर से रुद्रप्रयाग में हॉलमार्किंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्ण, रजत आभूषणों की शुद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं और स्वर्णकार व्यवसायियों को जागरूक करना था। इस अवसर पर रुद्रप्रयाग जिला पंचायत की अध्यक्ष पूनम कठैत ने उपभोक्ता हितों की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखने में हॉलमार्किंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। बीआईएस के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने चाँदी आभूषणों पर एच.यू.आई.डी आधारित हॉलमार्किंग और सोने में 9 कैरेट को शामिल करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ेगा और व्यापार में पारदर्शिता आएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्णकारों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया और बीआईएस के प्रयासों की सराहना की।